ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने दमदार खेल दिखाया. टीम के बल्लेबाजों ने दिग्गजों को हैरान कर दिया. भारत ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरी पारी में 334 रन बनाए और महज 5 विकेट गंवाए. मैच ड्रा हुआ पर भारत ने 131 ओवर तक विकेट पर टिककर 41 साल पुराना इतिहास दोहराया है.

मैच ड्रा के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त बनाने का सपना टूट गया. हनुमा विहारी और आर आश्विन के बीच यादगार साझेदारी हुई.

इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 43 से भी ज्यादा ओवर खेले और 62 रन बनाए. इस अटूट साझेदारी के चलते मैच ड्रा हुआ. चोटिल होने के बाद भी हनुमा क्रीज पर टिके रहे और 161 गेंदे खेलकर 23 रन बनाकर नाबाद लौटे. आश्विन ने नाबाद 128 गेंदों पर 39 रन बनाए.

भारतीय टीम ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में 131 ओवर तक बल्लेबाजी की. इससे पहले ऐसा 1980 में हुआ था. दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने ऐसा किया था. जबकि 1979 में इंग्लैण्ड के खिलाफ टीम ने 150.5 ओवर तक मैदान पर टिकने का कमाल किया था.

इससे पहले 1949 में कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 136 ओवर तक बल्लेबाजी की थी. जबकि 1959 में मुंबई टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही दूसरी पारी में 132 ओवर तक बल्लेबाजी की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here