Image credit: social media

क्रिकेट भारत का सबसे लोकप्रिय खेल है, यहां पर क्रिकेट को त्यौहार और क्रिकेटरों को भगवान तक का दर्जा मिल चुका है. आईपीएल शुरू होने के बाद क्रिकेट का रोमांच और भी ज्यादा बढ़ गया है. हर साल तमाम नए खिलाड़ी मैदान में दिखाई देते हैं.

इनमें से तमाम खिलाड़ी ऐसे होते हैं जिनका नाम पूरी दुनिया में छा जाता है और तमाम ऐसे भी होते हैं जिनका करियर शुरूआत में ही खत्म हो जाता है. भारत के अधिकांश क्रिकेटर बहुत ज्यादा पढ़े लिखे नहीं होते हैं, वो सामान्य शिक्षा हासिल करने के साथ ही खेल की दुनिया में कदम रख लेते हैं और उसी में अपना करियर बनाने लग जाते हैं.

ऐसा ही एक खिलाड़ी है जिसे अब भारत का सबसे पढ़ा लिखा क्रिकेटर कहा जा रहा है. उसकी डिग्री ऐसी है कि उसे अमेरिका के नासा से लेकर भारत के इसरो तक में आसानी से नौकरी मिल सकती है. इस क्रिकेटर का नाम है आविष्कार साल्वी.

Image credit: social media

साल्वी ने बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू किया था. मुंबई से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले साल्वी का अंतरराष्ट्रीय करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका. वो भारत के लिए सिर्फ वनडे इंटरनेशनल खेल सके. वो आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से बतौर गेंदबाज खेल चुके हैं मगर चोट की वजह से उनका करियर खत्म हो गया.

मुंबई में जन्में साल्वी ने स्ट्रोफिजिक्स में पीएचडी कर रखी है. बता दें कि स्ट्रोफिजिक्स में रिसर्च करने वाले को NASA से लेकर ISRO में काम करने का मौका मिलता है. इसके अलावा वो BARC और NCRA जैसी संस्थाओं में भी आराम से नौकरी पा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here