देशभर में चल रहे किसान आंदोलन और राजधानी दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास हुए धमाके के बाद सरकार और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट पर हैं. कल की घटना के बाद देश के प्रमुख स्थानों पर चौकसी बढ़ा दी गई है. संदिग्धों पर पुलिस की कड़ी नजर है.

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के चलते गाजीपुर बॉर्डर और उसके आसपास इंटरनेट सेवाओं को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है.

बता दें कि गणतंत्र दिवस के दिन राजधानी दिल्ली में हुए उपद्रव के बाद किसान वापस जाने लगे थे. पुलिस ने आंदोलन को कुचलने की पूरी तैयारी कर ली थी मगर राकेश टिकैत का भावुक वीडियो वायरल होने के बाद पूरा खेल ही पलट गया.

राकेश टिकैत की अपील के बाद अब गाजीपुर बॉर्डर में पहले से कहीं अधिक संख्या में किसान मौजूद हैं. समर्थकों की बढ़ती संख्या देखकर मायूस हो चुके किसान नेताओं के चेहरे फिर से खिल उठे. उनका जोश दोगुना हो गया.

भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों ने सम्मान के साथ आंदोलन शुरू किया था और हम अपने सम्मान को आगे भी बरकरार रखेंगे. उन्होंने कहा कि किसानों को बदनाम करने के लिए दो बड़ी साजिश नाकाम हो गई है. हम अपनी मांगों पर अडिग हैं और जीतकर ही घर लौटेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here