IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा देश ही नहीं दुनिया की कठिन परीक्षाओं में से एक है. देश के हर हिस्से से इसमें लाखों छात्र परीक्षा में बैठते हैं. इनमें से कुछ मेधावी प्री और मेंस परीक्षा को क्लियर करते हुए इन्टरव्यू तक पहुँचते हैं. इन्टरव्यू के दौरान अभ्यर्थी के मानसिक क्षमता और सामान्य ज्ञान को परखने के लिए कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं. कई बार ये सवाल अभ्यर्थी के विषय से भी परे होते हैं. कुछ ऐसे ही सवाल आपके सामने लाए हैं.

सवाल: दुनिया का सबसे शक्तिशाली मैटेरियल, जो कागज़ से पतला और स्टील से मजबूत है?
जवाब: ग्रफीन. ग्रफीन ऐसा मैटेरियल है, जो कागज़ से पतला है और स्टील से भी ज्यादा मजबूत है.

सवाल: दुनिया में सबसे ज्यादा पीने लायक पानी किस देश के पास है?
जवाब: ब्राजील के पास सबसे ज्यादा पीने लायक पानी मौजूद है.

सवाल: व्हाट्सएप किस वर्ष लांच हुआ था?
जवाब: 2009

सवाल: यूपीएससी की स्थापना कब हुई थी?
जवाब: 1 अक्टूबर 1926.

सवाल: जीपीएस का फुल फॉर्म क्या है?
जवाब: ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम. मौजूदा समय में जीपीएस का काफी इस्तेमाल हो रहा है.

सवाल: किस देश को सूर्योदय का देश कहा जाता है?
जवाब: जापान को ‘सूर्योदय का देश’ कहा जाता है.

सवाल: किस देश के 20 हजार के नोट पर भगवान गणेश की तस्वीर छप चुकी है?
जवाब: इंडोनेशिया. हालांकि यह नोट 2008 के बाद से चलन में नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here