IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

जनरल नॉलेज ज्ञान का एक ऐसा सागर है. जिसके बारे में चाहे जितना गहन अध्ययन कर लो लेकिन वो हमेशा कम ही लगता है. ऐसी कई रोचक जानकारियों के बारे में जानकार हैरानी भी होती है. बचपन से ही हम सामान्य जानकारियों पर ध्यान देना शुरू कर देते हैं. वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं में यह रोचक जानकारियां काफी मदद करती हैं.

इन्टरव्यू के दौरान किसी भी तरह के सवाल किए जा सकते हैं. ऐसे में इस तरह के सवालों के जवाब मालूम होना आपके लिए जरुरी हो जाता है.

सवालः किस देश में दो राष्ट्रपति होते हैं?
जवाबः सन मारिनो

सवालः ok का फुल फार्म क्या होता है?
जवाबः objection killed

सवालः किसका जन्मदिन हर साल नहीं आता है?
जवाबः जिसका जन्मदिन 29 फरवरी को होता है उसका जन्मदिन हर साल नहीं आता है.

सवालः कौन सी चीज धूप में नहीं सूख सकती है?
जवाबः पसीना

सवालः एक औरत का जन्म साल 1935 को हुआ था और वो साल 1935 में ही मर गई जिस समय उसका देहांत हुआ तो वो 35 साल की थी बताईये कैसे मुमकिन है?
जवाबः हां ये मुमकिन है, 1935 कमरे का नंबर है.

सवालः वो क्या चीज है जो बच्चे को जवान बना देती है और जवान को बूढा बना देती है?
जवाबः उम्र

सवाल- मनुष्य के बाद सबसे समझदार जीव किसे कहा गया है?
जवाबः डाल्फिन

सवालः एक आदमी जिसने नसबंदी करवा ली, और उसके एक महीने बाद उसकी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया, तो उस बच्चे का बाप कौन होगा?
जवाबः उस बच्चे का बाप कानूनी रुप से वही आदमी कहलाएगा. परंतु बाइलोजिकल रुप से वो आदमी नहीं होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here