आईएएस और आईपीएस बनना हर होनहार छात्र का सपना होता है मगर इसकी परीक्षा इतनी कठिन होती है कि इसे पास करना हर किसी के बस की बात नहीं है. हर साल लाखों छात्र इस परीक्षा की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो इसमें सफल हो पाते हैं.

आईएएस और आईपीएस बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा पास करनी होती है. ये परीक्षा तीन भागों में होती है. पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण इंटरव्यू का होता है.

इंटरव्यू के दौरान ऐसे सवाल पूछे जाते हें जिसे सुनकर आपका सिर चकरा जाए. आईये हम आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ सवालों के बारे में जो इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.

सवालः अगर एक लड़का किसी लड़की को प्रपोज करता है तो क्या प्रपोज करना कोई जुर्म की श्रेणी में आएगा?
जवाबः आईपीसी के किसी भी सेक्शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है.

सवालः अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं तो आप ऐसे में क्या करोगे?
जवाबः मुझे इस बात से बेहद खुशी होगी क्योंकि मैं अपनी बहन के लिए आपसे बेहतर मैच नहीं ढूंढ सकता हूं.

सवालः पेड़ पर अगर 5 पक्षी बैठे हैं जिनमें से दो पक्षी ने उड़ने का फैसला कर लिया है तो बताए अब पेड़ पर कितने पक्षी बैठे हुए हैं?

जवाबः पेड़ पर अगर 5 पक्षी बैठे हैं जिनें से दो पक्षी ने उड़ने का फैसला ही किया लेकिन अभी उड़े नहीं है ऐसे में जवाब 5 होगा.

सवालः ऐसा कौन सा जवाब है जिसका जवाब कभी हां में नहीं दिया जा सकता है?
जवाबः इस सवाल का जवाब क्या आप सोए हुए हैं?

सवालः पुलिस का फुल फार्म क्या होता है?
जवाबः police का फुल फार्म public officer for legel investigation and criminal emergency होता है.

सवाल- मानव के बाद सबसे समझदार जीव कौन सा होता है?
जवाबः मानव के बाद सबसे समझदार जीव डाल्फिन होता है.

सवालः एक लड़की भोपाल में रहती है उसकी उम्र 27 साल है जबकि उसकी मां का 24 साल ये कैसे संभव हो सकता है?
जवाबः संभव हो सकता है क्योंकि वो उसकी सौतेली मां है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here