IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

हाल ही में यूपीएससी परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है. देश में होने वाली यूपीएससी परीक्षा जिसको सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है. इस परीक्षा को पास करने के लिए विद्यार्थी दिन-रात की कड़ी मेहनत करता है और इस परीक्षा को पास कर आईपीएस अधिकारी बनता है.

आज हम आपको इसमें पूछे जाने वाले सवालों के बारे में ही बताने वाले हैं जिसे पढ़कर आपको थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन इन सवालों से आपके सोचने की क्षमता को परखा जाता है.

सवालः विश्व में पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाने वाला पुरुस्कार कौन सा हैृ?
जवाबः पुलित्जर

सवालः वर्णांध व्यक्ति किन रंगों में भेद नहीं कर पाता है?
जवाबः लाल-हरा

सवालः किस भारतीय राज्य को मसालों का बगीचा कहा जाता है?
जवाबः केरल

सवालः राजनीतिक दलों का पंजीकरण किसकेद द्वारा होता है?
जवाबः निर्वाचन आयोग द्वारा

सवालः भोजन में उपस्थित ऊर्जा को किसमें मापा जाता है?
जवाबः कैलोरी में

सवालः ऐसी कौन सी वस्तु है जिसको आदमी फ्री में ले जाने पर भी यूज नहीं करता है?
जवाबः स्टेफ्री

सवालः महिलाओं के बाल मर्दों को किस स्थान पर पसंद नही आते हैं?
जवाबः खाने में

सवालः यदि किसी कमरे में रखे फ्रीज के दरवाजे को खोल दिया जाए तो कमरे का वातावरण ठंडा होगा या गर्म?
जवाबः कमरे का वातावरण गर्म होगा.

सवालः आपकी ऐसी कौन सी आवाज है, जो आपके सिवा हर कोई सुन सकता है?
जवाबः खर्राटे की आवाज

सवालः QR CODE का फुल फार्म क्या होता है?
जवाबः QUICK RESPONSE CODE

सवालः आत्मरक्षा छोड़कर ऐसी कौन सी परिस्थिति है जब आुप किसी को मार भी सकते हैं?
जवाबः आत्मरक्षा के अलावा संभवतः ऐसे कम ही कारण होते हैं कि कोई किसी की जान ले लें लेकिन आप राष्ट्रहित या समाज हित में ऐसा फैसला लेने के लिए मजबूर हो सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here