महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स का इस सीजन का सफ़र अब तक निराशा भरा रहा है. लीग में टीम अपने जिस प्रदर्शन की वजह से जानी जाती है वह अब तक नहीं दिखा है. सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले गये मैच भी एक बड़ी हार से सामना करना पड़ा.

मैच में मिली हार के बाद धोनी अपने बयान के एक हिस्से में कहते हैं कि हम लाखों लोगों के सामने खेले हैं, तो छुपाने जैसा कुछ है नहीं. फैक्ट यही है कि अगर आप प्रोसेस में व्यस्त रहते हैं तो रिजल्ट का प्रेशर ड्रेसिंग रूम तक नहीं आता है. हमने कुछ चीजें ट्राई कीं, एक चीज है जो आप नहीं करना चाहते हैं.

कहा कि आप बहुत ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहते हैं. क्योंकि फिर क्या होता है कि तीन-चार-पांच मैचों के बाद आप किसी भी बात को लेकर निश्चिंत नहीं होते हो. आप लोगों को पूरा मौका देना चाहते हैं, अगर वह अच्छा नहीं कर पा रहे हैं तब आप किसी और को मौका देंगे. अस्थिरता ऐसी चीज है, जो आप ड्रेसिंग रूम से दूर रखना चाहते हैं.

धोनी ने आगे कहा कि यह सही बात है कि इस सीजन में हम कुछ ख़ास नहीं कर सके. युवा क्रिकेटरों को भी कुछ मौके मिले, हो सकता है कि हमें उनमें वो स्पार्क नहीं दिखा, जो वह हमें दिखा सकते थे. इस रिजल्ट के बाद हम युवा क्रिकेटरों को मौका देंगे, उनके ऊपर कोई एक्स्ट्रा प्रेशर नहीं होगा, जिससे वह मैदान पर जाएँ और खुलकर खेल सकें. जिससे हमें यह विकल्प मिले कि हम और विकल्प देख सकें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here