गुजरात कैडर की तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी सरोज कुमारी के घर दोहरी खुशियों ने दस्तक दी जब उनके घर दो बच्चों ने जन्म दिया. आईपीएस सरोज कुमारी के दो बच्चे जुड़वा हुए. एक बेटी है और एक बेटा. सरोज कुमारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की. जिसमें वह अपने दोनों नवजात बच्चों के साथ नजर आ रही हैं.

उन्होंने इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा कि भगवान ने आशीर्वाद स्वरुप बेटा और बेटी दिए हैं. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई और लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.

वर्दी में नजर आने वाली आईपीएस अधिकारी सरोज कुमारी बच्चों के जन्म के अवसर पर राजस्थान के पारम्परिक वेशभूषा में दिख रही हैं. सरोज की शादी दिल्ली के जाने-माने डॉक्टर मनीष सैनी से हुई है. दोनों का विवाह जून 2019 में हुआ था.

सरोज कुमारी सरकारी स्कूल से पढ़कर आईपीएस अधिकारी बनी है. वह उन लोगों के लिए मिसाल हैं जो सरकारी स्कूलों से पढ़कर कुछ नहीं बनने की सोच रखते हैं. सरोज इकलौती आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्होंने माउंट एवरेस्ट फतह करने के मिशन में हिस्सा लिया था.

कोरोना महामारी के दौरान अपने कार्य को उन्होंने बखूबी निभाया. जिसके लिए उन्हें कोविद-19 महिला योद्धा के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया. सरोज कुमारी ने लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों का पेट भरने के लिए साथी महिला पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर पुलिस रसोई शुरू की थी. जिसमें रोजाना 600 लोगों के लिए भोजन बनाया जाता था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here