अयोध्या में बरसों से चले आ रहे राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद का शांतिपूर्ण ढंग से निपटारा होने के बाद अब राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. बताया ये भी जा रहा है कि 26 जनवरी को मस्जिद निर्माण कार्य का भी शुभारंभ हो जाएगा. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम शुरू होते ही देशभर से दान मिलने का सिलसिला शुरू हो गया.

इसी क्रम में काशी की मुस्लिम युवती इकरा अनवर खान ने भी सर्वधर्म सद्भाव की मिसाल पेश करते हुए राम मंदिर निर्माण के लिए 11 हजार का दान दिया. इकरा अनवर खान ने कहा कि राम हमारे पूर्वज हैं और हमें मिलजुल कर उनके मंदिर का निर्माण करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि सियासत हमें धर्म के आधार पर बांटने का काम करती है मगर हमें उसमें बंटना नहीं चाहिए बल्कि आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए.

इकरा ने कहा कि हमे सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए, इसी सम्मान के चलते मैंने राम मंदिर निर्माण के लिए 11 हजार का चेक दान में दिया है. जब राम मंदिर का भव्य निर्माण हो जाएगा तो मैं राम के दर्शन करने भी जाऊंगी. इकरा ने अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद से मिलकर उन्हें ये चेक सौंपा.

बता दें कि इकरा लॉ की छात्रा हैं और अब तक पहली ऐसी मुस्लिम युवती हैं जिन्होंने राम मंदिर के लिए दान दिया है. इकरा अपने हाथों पर भगवान राम का टैटू भी बनवाए हुए हैं. वो राम को अपना पूर्वज मानती हैं और उनमें आस्था रखती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here