यूपी के 11 विधानसभा उपचुनाव को लेकर हुए मतदान की गिनती गुरुवार को शुरु हुई. शुरुआत से ही सपा और भाजपा में कांटे की टक्कर देखने को मिली जो कि अंत तक जारी रही. सपा के प्रत्याशियों ने जैदपुर, रामपुर और अंत में जलालपुर में जीत का परचम लहराया.

उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर हुए उपचुनावों का परिणाम लगभग आ चुका है. 11 में से 6 सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज कर चुकी है. एक सीट अपना दल सोनेलाल के खाते में गई है. समाजवादी पार्टी अपना गढ़ बचाने में कामयाब रही.

image credit-getty

रामपुर से आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा ने बीजेपी उम्मीदवार को हरा दिया. रामपुर के अलावा बाराबंकी की जैदपुर सीट पर भी सपा ने जीत का परचम लहरा दिया. रामपुर के बाद दो ऐसी सीट हैं जहां पर मुकाबला दिलचस्प देखने को मिल रहा था जिसमें जलालपुर से सुभाष राय चुनाव जीत गए है.

जलालपुर सीट पर सपा और बसपा के बीच टक्कर का मुकाबला चल रहा था. शुरुआत से ही सपा और बसपा के बीच कडी टक्कर चल रही थी. लगभग 1 घंटे पहले सपा प्रत्याशी सुभाष राय बसपा उम्मीदवार छाया वर्मा से मात्र 977 वोटों से आगे चल रहे थे. चुनाव आयोग की साइट के मुताबिक सपा के सुभाष राय ने बसपा की छाया वर्मा को आखिरी समय में 790 वोटों से पटखनी दे दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here