उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे लगभग आ ही चुके हैं. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजेपी सात सीटें, सपा तीन सीटें और अपना दल सोनेलाल एक सीट जीत गया है. बसपा को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली है.

इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाकर हलचल पैदा कर दी है. गंगोह से कांग्रेस प्रत्याशी नोमान मसूद की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा इतने अहंकार में है कि गंगोह में हमारे जीतते हुए प्रत्याशी को काउंटिंग सेंटर से निकालकर उनका मंत्री जनता का निर्णय बदलने के प्रयास में है.

जिला अधिकारी को पांच-पांच बार फोन पर लीड कम करवाने के आदेश आ रहे थे. यह लोकतंत्र का सरासर अपमान है. प्रियंका ने एक अन्य ट्ववीट में कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ सख्ती से लड़े’गी. निर्वाचन आयोग इस मामले की निष्पक्षता से जांच कराए.

बता दें कि गंगोह से नोमान मसूद शुरूआत से आगे चल रहे थे. अंतिम समय में बीजेपी प्रत्याशी कीरत सिंह ने नोमान मसूद को 5419 वोटों से हराकर जीत दर्ज कर ली. इस जीत के साथ कांग्रेस को मिलने वाली एक सीट की उम्मीद भी टूट गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here