
झांसी में हुए पुष्पेंद्र यादव के तथाकथित फर्जी एन’काउंटर को लेकर समूचा विपक्ष एक सुर में आवाज उठा रहा है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को झांसी में हुए पुष्पेंद्र यादव एन’काउंटर के पीड़ित परिवारीजनों से मिलें. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर जमकर ह’मला बोला. कहा कि इस सरकार में फर्जी एन’काउंटर की संख्या में बढोत्तरी हुई है.
गुरुवार को झांसी के ही एक स्थानीय होटल में अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता की, इस दौरान उन्हॆंने कहा कि एन’काउंटर के नाम पर बे’गुनाहों की ह’त्या की जा रही है. कहा कि य़े वही भाजपा है जो प्राइवेट और एफडीआई का विरोध करते नहीं थकते थी, आज वही लोग इसको बढ़ावा दे रहे हैं.

यदि प्राइवेट और एफडीआई आ गई तो आरक्षण समाप्त हो जाएगा. तेजस ट्रेन की रफ्तार की तरह ही पाल, कुशवाहा, और लोधी समाज के आरक्षण को खत्म करने का काम किया जा रहा है.
लेकिन समाजवादी पार्टी आरक्षण को बचाने के लिए लड़ाई लडेगी. भाजपा ने हम सबको आपस में लड़ाया और स्वयं सत्ता की कुर्सी पर काबिज हो गई. अब समय आ गया है कि इस सरकार को हम लोग आपस में मिलकर उखाड़ फेंकने का काम करें.