झांसी के करगुआ खुर्द में हुए पुष्पेंद्र यादव के तथा’कथित फ’र्जी एन’काउं’टर के विरोध में लोग सड़को पर उतरकर विरो’ध प्रर्द’शन कर रहे हैं, कहीं- कहीं लोग कैंडल मार्च निकाल रहे हैं. पुष्पेंद्र यादव के मुठ’भेड़ में मा’रे जाने के बाद कई नेता उनके घर पहुंचे. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस एन’काउंटर को ह’त्या करार दिया और कहा कि इसकी जांच हाईकोर्ट के जज के द्वारा होनी चाहिए.

इसी बीच रविवार सुबह पुष्पेंद्र यादव की दादी का स’द’मे से नि’धन हो गया. अं’तिम सं’स्कार कर वापस लौट रहे पुष्पेंद्र यादव के पिता जब मीडिया ने बातचीत की, तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर न्याय नहीं मिलता है को परिवार के साथ आ’त्मह’त्या के लिए वि’वश हो जाएंगे.

पुष्पेंद्र के पिता ने कहा कि मेरे बेटे का अभी तक मोबाइल नहीं मिला है. कई बार हम एसपी कार्यालय गए लोकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. पोस्ट’मार्टम रि’पोर्ट भी अभी तक नहीं मिल पाई है, इसके लिए हम लोग आए दिन एसपी कार्यालय के चक्कर लगाते रहते हैं, लेकिन हमें आश्वासन दिलाकर लौटा दिया जा रहा है.

इस दौरान उन्होंने कहा कि थोड़े दिन और देख रहे हैं अगर मेरे बेट को न्याय नहीं मिलता है तो हम पूरे परिवार को लेकर आ’त्मह’त्या कर लेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here