बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने एनडीए के दलों में आंतरिक विरोध और साजिश का जिक्र किया है. साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सलाम ठोका है. उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव को बिहार का भविष्य भी बताया और अनर्गल बयान से बचने की सलाह दी है. मांझी के इस बयान के बाद एक बार फिर बिहार में चर्चा शुरू हो गयी है कि एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

जीतन राम मांझी ने रविवार को अपने ट्वीट में कहा कि राजनीति में गठबंधन धर्म को निभाना अगर सीखना है तो नीतीश कुमार जी से सीखा जा सकता है, गठबंधन में शामिल दल के आंतरिक विरोध और साजिशों के बावजूद भी उनका सहयोग करना नीतीश जी को राजनैतिक तौर पर और महान बनाता है. नीतीश कुमार के जज्बे को मांझी का सलाम.

मांझी का यह ट्वीट नीतीश कुमार के उस बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पता ही नहीं चला कि कौन साथ है और कौन नहीं.

एक अन्य ट्वीट में मांझी ने लिखा कि तेजस्वी यादव जी आप बिहार के भविष्य हैं. आपको अनर्गल बयान से बचना चाहिए. जब आप अपने दल के राजनैतिक कार्यक्रम खरवास के बाद आरंभ कर रहे हैं तो मंत्रिपरिषद के विस्तार पर इतना क्यों उतावले हो रहे हैं? सही वक्त पर सबकुछ हो जाएगा. बस आप पॉजिटिव राजनीति कीजिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here