
बालीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत ने शिवसेना नेता संजय राउत को लेकर ट्वीट करते हुए मुंबई शहर को पीओके की संज्ञा दी थी. जिसे लेकर वो लोगों के निशाने पर आ गई थी, इस दौरान वो बालीवुड सितारों से लेकर आम जनता ने भी कंगना रनौत के मुंबई को लेकर दिए गए बयान में लोग खूब आलोचना कर रहे हैं.
इस मुद्दे को लेकर लाकडाउन में गरीबों के मसीहा बने बालीवुड अभिनेता सोनू सूद ने भी ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि मुंबई शहर तकदीरें बदलता है, सलाम करोगे तो सलामी मिलेगी. उनके द्वारा किया गया ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. सोनू सूद के इस ट्वीट को लेकर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले उर्मिला मातोडकर, रितेश देशमुख, स्वरा भास्कर, सोफी चौधरी, अनुभव सिन्हा, रेणुका शहाणे और की कलाकारों ने कंगना के ट्वीट का जवाब दिया है. कंगना रानौत ने अपने द्वारा किए गए ट्वीट में कहा था कि शिवसेना नेता संजय राउत उन्हें लगातार धमकी दे रहे हैं. और वो मुझे मुंबई वापस ना लौटने की सलाह दे रहे हैं.
सोनी सूद जोकि अपने काम के जरिए लोगों के दिलों में बस गए हैं, सोनू सूद कोरोना महामारी के दौरान गरीबों की मसीहा साबित हुए हैं. उन्होंने काफी लोगों को उनके घर सकुशल पहुंचाने में मदद की है.
मुंबई .. यह शहर तक़दीरें बदलता है।
सलाम करोगे तो सलामी मिलेगी। ????????
— sonu sood (@SonuSood) September 3, 2020