IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

नागरिकता संसोधन कानून के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग में हो रहे आंदोलन के दौरान गोली चलाने वाले कपिल गुर्जर ने आज सुबह बीजेपी ज्वाइन की थी लेकिन शाम होते होते टीवी और सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ चलने वाली खबरों के कारण बीजेपी ने शाम होते-होते पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

इसके साथ ही बीजेपी की ओर से कपिल गुर्जर की प्राथमिक सदस्यता को भी रद्द कर दिया गया है. आज सुबह ही बीजेपी के गाजियाबाद अध्यक्ष कपिल गुर्जर समेत की लोगों ने बीजेपी के दामन को थामा, पार्टी ज्वाइन करते समय कपिल गुर्जर की ओर से कहा गया कि बीजेपी हिंदुत्व के लिए काम करने वाली पार्टी है इसलिए वो इस पार्टी में शामिल हो रहे हैं इस बात को लेकर उनके द्वारा दिया गया बयान इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

कपिल गुर्जर के बीजेपी में ज्वाइन करने के बाद सोशल मीडिया पर आवाजें उठने लगे, लोग बीजेपी के नेताओं से इसको लेकर सवाल पूथने लगे. इसका हश्र ये हुआ कि सबेरे के वक्त जिस बीजेपी ने कपिल को सदस्यता दिलाई थी. लेकिन शाम शाम होते होते बीजेपी नेताओं की ओर से पल्ला झाड़ लिया.

बीजेपी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि उनके संज्ञान में कपिल गुर्जर द्वारा शाहीन बाग में गोली चलाने वाला प्रकरम नहीं था. मामला जानकारी में आते ही कपिल गुर्जर की सदस्यता रद्द कर दी गई है, हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाहीनबाग में गोली चलाने वाले कपिल गुज्जर को केंद्रीय बीजेपी नेतृत्व की फटकार के बाद पार्टी से निकाला गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here