image credit-getty

गोविंद नगर से कांग्रेस की ओर से बनाई गई प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर ने पार्टी के अंदर रहकर भीतरघात करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गोविंदनगर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस और अपनी हार का जिम्मेदार वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अजय कपूर को जिम्मेदार ठहराया है.

करिश्मा ठाकुर ने पूर्व विधायक को पार्टी से निकालने के लिए हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत कर दी है. इस दौरान वह कांग्रेस के उन नेताओं से हस्ताक्षर करने के लिए कह रही हैं जो अजय कपूर को इस हार का जिम्मेदार मानते हैं.

बकौल करिश्मा ठाकुर, हस्ताक्षर प्रदेश अध्यक्ष अज कुमार लल्लू और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी को सौंपे जाएंगे. करिश्मा ठाकुर के पिता राजेश सिंह ने सीधा आरोप लगाया था कि अजय कपूर ने उपचुनाव के दौरान भाजपा की मदद की. इसके साथ ही पार्टी के खिलाफ मतदान करने की अपील भी की.

इस दौरान उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि यही काम कांग्रेस नेता श्रीप्रकाश जायसवाल के साथ किया गया था. जिससे उनको लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस में उपचुनाव से पहले ही कांग्रेस दो गुटों में दिखाई दे रही थी. और अब उपचुनाव के बाद कांग्रेस साफ तौर पर दो गुटों में दिखाई दे रही है. हालांकि करिश्मा के साथ कांग्रेस के पूर्व विधायत गणेश दीक्षित, वीरेंद्र दुबे, अशरफ वारसी, कमल जायसवाल, इकबाल अहमद जैसे पुराने औऱ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल रहें.

इस मामले में जब पूर्व विधायत अजय कपूर से बातचीत की गई तो उन्होंने साफ तौर पर इस तरह की गतिविधि से किनारा करते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कि मेरे खिलाफ कौन हस्ताक्षर अभियान चला रहा है. इस हार के लिए मुझे जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here