उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को अब बेहद ही कम समय बचा हुआ है. यूपी में सक्रिय सभी राजनैतिक दल चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है. इस बार यूपी चुनाव बहुत ही दिलचस्प होने की संभावना बनती दिखाई दे रही है.

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि बीजेपी एक बार फिर 2022 में चुनाव जीतेगी और पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

यूपी चुनाव भाजपा किसके नेतृत्व में लड़ेगी के सवाल का जवाब देते हुए केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और हमारा नेतृत्व सामूहिक है. उन्होंने कहा कि हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व है, संसदीय बोर्ड है, ये सभी मिलकर तय करते हैं कि चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा.

केशव मौर्या ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस की तरह बीजेपी किसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह काम नहीं करती है. उन्होंने कहा कि हम फिर से यूपी में सरकार बनाएंगे, जनता किसके साथ है ये बात विपक्षी दलों को पता है इसीलिए वो परेशान हैं.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि सपा, बसपा ने 15 सालों तक राज किया लेकिन विकास के नाम पर कोई काम नहीं किया. हमारी सरकार में राज्य का विकास हुआ है और अपराध पर अंकुश लगा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here