
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को नसीहत दी है, उन्होंने कहा कि अखिलेश अपनी पार्टी की चिंता करें. आरएसएस के ऊपर बोलने से पहले उसके बारे में जान ले, अगर संघ को समझ लिया तो बोलने से पहले हजार बार सोचेंगे.
गौरतलब है कि बीते गुरु5 Comments in moderationवार को लौहपुरुष सरदार पटेल की जयंती पर हुए कार्यक्रम में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा था कि आज सरदार जैसे ही व्यक्तित्व की जरुरत है, जिन्होंने आरएसएस पर बैन लगया था और हम तो उन्हें इस रुप में याद करेंगे.

कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकताव सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए आरएसएस पर रोक लगा दी थी. अब फिर वही समय आ गया है कि समाज के बंट’वारे और न’फर’त फैलाने वाली आरएसएस की विचारधारा पर एक बार फिर से रो’क लगनी चाहिए.
मैनपुरी आए एक दिवसीय दौरे पर केशव प्रसाद मौर्य ने अफसरों से साथ बैठक कर विकास कार्यां की समीक्षा की. भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराया. कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में मैनपुरी में भाजपा के तीन और विधायक बढ़ेंगे. अनुच्छेद 370 के बारे में बोलते हुए कहा कि सरकार ने जो भी वादे किए उनको पूरा करने का काम किया जा रहा है.