
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने पार्टी की बेहतरी की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है. शिवपाल सिंह यादव ने पार्टी व संगठन से जुडे राजनीतिक फैसले लेने के लिए 8 सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है. इसके अध्यक्ष पार्टी के महासचिव आदित्य यादव होंगे.
कोर कमेटी में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है. इनमें आदित्य यादव के अलावा पूर्व मंत्री सैयदा शादाब फातिमा व शारदा प्रताप शुक्ला, रामनरेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष सुंदर लाल लोधी,. पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव, फरहत हसन खां और गौतम राणे सागर को शामिल किया गया है.

अब पार्टी की ओर से कोई भी कार्यक्रम किया जाता है तो इस कोर कमेटी के ही दिशा-निर्देशन में किया जाएगा. पार्टी व संगठ विस्तार से जुड़े सभी कार्यक्रम कोर कमेटी के ही ओर से लिए जाएंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सामूहिक नेतृ्ृत्व को मजबूत बनाने के लिए कोर कमेटी का गठन किया गया है.
हालांकि इसके पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि उनकी पार्टी का समाजवादी पार्टी के साथ विलय हो जाएगा, लेकिन अब ऐसा कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा है, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने तो प्रयास किए लेकिन प्रसपा मुखिया की ओर से सकारात्मक भाव ना दिखाई देने के कारण ना तो पार्टी में विलय हो पाया है और ना ही वह पार्टी में शामिल हुए है.