Image credit: ANI

भारत आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. दिल्ली में एक ओर राजपथ पर जवान परेड कर रहे हैं तो दूसरी ओर किसान ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं. देश में ऐसा पहली बार हो रहा है जब गणतंत्र दिवस के दिन जवान और किसान एक साथ दिल्ली में परेड कर रहा है.

आज किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान जवान और किसान आमने-सामने आ गए. ऐसी परिस्थितियां बनीं कि माहौल तनावपूर्ण हो गया. बताया जा रहा है कि सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने पुलिस की बैरिकेटिंग को तोड़ दिया और दिल्ली की सीमा में प्रवेश कर गए.

इस दौरान पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए. सिंघू बॉर्डर पर किसान मजदूर संघर्ष समिति के सतनाम सिंह पन्नू ने कहा कि हमें रिंग रोड की तरफ बढ़ना था मगर पुलिस हमें रोक रही है.

Image credit: ANI

दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में किसानों को तितर तिर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, यहां उग्र किसान पुलिस के वाटर कैनन पर चढ़ गए.

दिल्ली के स्वरूप नगर में स्थानीय लोगों ने किसानों पर फूलों की बारिश की. करनाल बाईपास पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की बैरिकेटिंग को तोड़ दिया. यूपी के कई जिलों में पुलिस ने ट्रैक्टर परेड को अनुमति नहीं दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here