राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के प्रशंसकों के लिए राहत भरी खबर है, आज झारखंड हाईकोर्ट ने उन्हें एक और मामले में जमानत मिल गई है. हालांकि इसके बावजूद वो अभी जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे क्योंकि अभी एक और मामले में जमानत मिलना बाकी है.

झारखंड उच्च न्यायालय ने चाईबासा ट्रेजरी मामले में उन्हें जमानत दे दी. उन्हें जमानत इसलिए मिल रही है क्योंकि उनके वकील ने आधी सजा काट लेने और बीमारी का हवाला दिया था. सीबीआई के वकील ने हाईकोर्ट में लालू यादव को जमानत देने का विरोध किया लेकिन कोर्ट ने उनकी दलीलों को खारिज कर दिया.

आज इस कयास पर विराम लग गया जिसमें ये कहा जा रहा था कि लालू यादव बिहार के चुनाव में प्रचार कर सकते हैं. बता दें कि लालू प्रसाद यादव 950 करोड़ के चारा घोटाला केस में सजा काट रहे हैं.

image credit-getty

बढ़ती उम्र की वजह से उनकी सेहत ठीक नहीं चल रही और वो लगभग दो सालों से झारखंड के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

लालू यादव कई बीमारियों से पीड़ित हैं. कुछ दिनों पहले कोरोना संक्रमण के खतरे की वजह से उन्हें रिम्स अस्पताल से निदेशक बंगले में शिफ्ट कर दिया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here