बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव को आज फिर झारंखड हाईकोर्ट से तगड़ा झटका लगा है. आज भी उन्हें हाईकोर्ट से जमानत नहीं मिली है, अब इस मामले की अगली सुनवाई 19 फरवरी को होगी.

लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं. उनपर 6 मामले दर्ज हैं जिसमें से पांच झारखंड में और एक बिहार में है. झारखंड में दर्ज पांच मामलों में से चार में उन्हें सीबीआई कोर्ट से सजा मिल चुकी है. अब हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है.

image credit-getty

पिछली सुनवाई के दौरान लालू यादव की ओर से सीबीआई कोर्ट के फैसले की प्रति हाईकोर्ट के समक्ष रखी गई थी. इसके बाद सीबीआई ने अदालत से अतिरिक्त समय की मांग की थी. जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया था. आज उनकी जमानत पर सुनवाई होनी थी मगर आज भी मामला टल गया.

अब 19 फरवरी को लालू यादव की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई होगी. बता दें कि लालू यादवबीते लंबे समय से काफी बीमार चल रहे हैं और मौजूदा समय में दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा है. इससे पहले वो झारखंड के रिम्स अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें बीपी, शुगर सहित कई तरह की बीमारियां हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here