image credit-getty

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से देश के टाप-10 पुलिस स्टेशनों की लिस्ट जारी की गई है. गृह मंत्रालय ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशनों के लिए इस साल भी सर्वेक्षण किया था. इसमें इस बार कोरोना प्रोटोकाल के पालन को भी एक श्रेणी में रखा गया है.

ये सर्वेक्षण सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार किया गया था. देश के टाप-10 पुलिस स्टेशनों की लिस्ट में हर स्टेशन अलग-अलग राज्य से है इस लिस्ट में मणिपुर में थौबल का नोंगपोक सेमकई पुलिस स्टेशन नंबर एक पर है. वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर तमिलनाडु और अरुणांचल प्रदेश के पुलिस स्टेशन हैं.

  • नोंगपोक सेमकई (थौबल, मणिपुर)
  • एडब्ल्यूपीएस सुरमंगलम (सालेम, तमिलनाडु)
  • खरसांग (चांगलांग, अरुणाचल प्रदेश)
  • झिलमिल (सुरजापुर, छत्तीसगढ़)
  • संगुएम (दक्षिण गोवा, गोवा)
  • कालीघाट (उत्तर और मध्य अंडमान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह)
  • पॉकयोंग (पूर्वी जिला, सिक्किम)
  • कांठ (मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश)
  • खानवेल (दादरा और नागर हवेली, दादरा और नागर हवेली)
  • जम्मीकुंटा टाउन (करीमनगर, तेलंगाना)

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2015 में थाने की लिस्ट निकलवाने की शुरुआत की थी, इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि पुलिस स्टेशनों की ग्रेडिंग के लिए प्राप्त जानकारी के आधार पर उनके कार्य प्रर्दशन के मूल्यांकन के लिए मानकों का निर्धारण होना चाहिए.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी की गई लिस्ट संपत्ति अपराध, महिलाओं के विरुद्ध अपराध, कमजोर वर्गों के विरुद्ध अपराध के समाधान के आधार पर बनाई गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here