बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद आज तेजस्वी यादव महागठबंधन के नवनिर्वाचित विधायकों से मिले और मीडिया से भी बातचीत की. राबड़ी आवास पर विधायकों को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि सरकार हमारी ही बनेगी, एक महीने सभी विधायक पटना में रहें.

महागठबंधन की बैठक में तेजस्वी को विधायक दल का नेता चुना गया. तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमने चुनाव में शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, पलायन जैसे सकारात्मक मुद्दों की बात की, हमें बेहद खुशी है कि जनता ने हमारा साथ दिया.

उन्होंने कहा कि मैं अभी भी कहना चाहता हूं कि देश के युवा, किसान, महिलाएं, मजदूरों में आक्रोश है. तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम से लेकर सीएम तक हमें हराने में लगे रहे लेकिन फिर भी हमें सबसे बड़ी पार्टी बनने से रोक न पाए. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के साथियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

बता दें कि कुछ जानकार ये बता रहे हैं कि राजद की ओर से मुकेश साहनी और जीतनराम मांझी से संपर्क करने की कोशिशें जारी हैं. राजद के नेता तो साहनी को उपमुख्यमंत्री बनाने पर भी सहमत हैं. हालांकि अभी तक दोनों नेताओं की ओर से इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here