महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार 21 अक्टूबर को यहां मतदान होगा. सभी प्रमुख राजनैतिक दल इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पूरी तरह से प्रचार प्रसार में जुट गए हैं. सभी राजनैतिक दलों की ओर से प्रत्याशियों के नाम का भी एलान किया जा रहा है.

इसी बीच एनडीए के सहयोगी दल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) ने पश्चिमी महाराष्ट्र फलटण विधानसभा क्षेत्र से दीपक निकालजे को प्रत्याशी बनाया है. दीपक अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई हैं. ये जानकारी सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना और अन्य सहयोगी दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. सीट बंटवारे के तहत केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी को 6 सीटें मिली हैं.

अठावले ने इन सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. इसमें मशहूर अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई दीपक निकालजे का नाम भी शामिल है.

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि इस बार दीपक निकालजे ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी इसलिए उन्हें टिकट दिया गया है. दीपक को जहां से टिकट दिया गया है वहां पर उनकी अच्छी पकड़ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here