सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. शाम 6 बजे तक महाराष्ट्र में 55 तो हरियाणा में 62 फीसदी वोट डाले गए. 24 अक्टूबर को दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे.

नतीजे आने से पहले ही एक्जिट पोल जारी करने वाली सभी एजेंसियों ने दोनो राज्यों में बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान जता दिया है. कांग्रेस और अन्य दलों को एक बार फिर झटका लग सकता है. सभी एजेंसियों के एक्जिट पोल इस प्रकार हैं.

एबीपी-सी वोटर के सर्वे में महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन को बंपर जीत हासिल होने का अऩुमान है. सर्वे में भाजपा-शिवसेना को 204 सीटें जबकि कांग्रेस-एनसीपी को 69 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. अन्य दलों को 15 सीटें मिल सकती हैं.

महाराष्ट्र का पोल 

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना को 166 से 194 सीटें मिलने के आसार. कांग्रेस-एनसीपी को 72 से 90 सीटों पर जीत की संभावना. भाजपा को अकेले 109 से 124 और शिवसेना को 57 से 70 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को अकेले 32 से 40 और एनसीपी को 40 से 50 सीटें मिल सकती हैं.

न्यूज 18- Ipsos के एग्जिट पोल में भाजपा-शिवसेना को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. इस गठबंधन को 243 सीटें, कांग्रेस-एनसीपी को 41 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं अन्य को 4 सीटें मिलने का अनुमान है. टाइम्स नाउ एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को 230, कांग्रेस को 48, अन्य को 10 सीटें मिलने का अनुमान है.

रिपब्लिक टीवी-जन की बात ने बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 216-230 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, वहीं कांग्रेस-NCP को 50-59 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि अन्य 8-12 सीटों पर सिमटते दिख रहें हैं.

हरियाणा का पोल 

इंडिया न्यूज और पोलस्टार्ट के सर्वे के अनुसार हरियाणा में BJP को 75-80 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस के खाते में 9-12 सीटें जाने का अनुमान है. जबकि अन्य 1-3 सीटों पर सिमट सकती है. इसके अलावा एबीपी न्यूज और सी-वोटर्स के एग्जिट पोल के अनुसार BJP को 72 सीटें, कांग्रेस को 8 और अन्य पार्टियों के खाते में 10 सीटें जाने का अनुमान लगाया है.

टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल्स के अनुसार बीजेपी को 71 सीटें, कांग्रेस को 11 और अन्य पार्टियों 8 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा सीएनएन न्यूज-18 और IPSOS के एग्जिट पोल के अनुसार हरियाणा में बीजेपी को 75, कांग्रेस को 10 और अन्य के खाते में 5 सीटें जा सकती हैं.

इसके अलावा टीवी9 भारतवर्ष और सिसेरी के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 69, कांग्रेस को 11 और अन्य के खाते में 9 सीटें जा सकती हैं. वहीं बात करें रिपब्लिक टीवी और जन की बात के एग्जिट पोल की, तो आपको बता दें कि 52-63, कांग्रेस 15-19 जबकि अन्य की खाते में 12 से 18 सीटें जाने का अनुमान जताया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here