
बसपा सुप्रीमो मायावती ने महाराष्ट्र की चुनावी रैली में बड़ा एलान कर दिया, जिससे बड़े-बड़े राजनीतिक भी भी सकते में आ गए. मायावती ने कहा कि मैं भी भीमराव अंबेडकर की तरह ही बोद्ध धर्म को अपना लेंगी, इसके लिए उन्होंने कहा कि बोद्ध धर्म की अनुयायी बनने के लिए वह शिक्षा-दीक्षा भी लेंगी. हालांकि उन्होंने कहा कि सही समय आने पर फैसला किया जाएगा.
बसपा सुप्रीमो ने महाराष्ट्र के नागपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया, कहा कि भीमराव अंबेडकर ने अपने दे’हांत से कुछ समय पहले ही बौद्ध धर्म को अपना लिया था, मैं भी बाबा साहब की तरह ही अपना धर्म परिवर्तन कर लूंगी. हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसा तब होता जब बड़ी संख्या में लोग उनके साथ घर्मांतरण करें.

माया ने इस दौरान संघ प्रमुख के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर भी निशाना साधा है, कहा भारत धर्म निरपेक्ष राष्ट्र है. वह उनके इस बयान से सहमत नहीं हैं. बाबा साहेब ने धर्मनिरपेक्षता के आधार पर ही संविधान को बनाया था, इस तरह के बयान देने से पहले उन्हें सच्चर कमेटी की रिपोर्ट को पढ़ना चाहिए.
बसपा सुप्रीमों मायावती ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों की वजह से ही आज देश में मंदी के हालात हो गए है.