image credit-getty

महाराष्ट्र की सियासत में मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना और बीजेपी के बीच शह-मात का खेल जारी है. जिसके चलते अभी तक सरकार का गठन नहीं हो पाया है. वहीं दूसरी ओर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को शपथ लिए एक सप्ताह से ज्यादा का समय बीत गया है.

लेकिन मंत्रीमंडल का अभी तक गठन नहीं हो सका है. बीजेपी की सहयोगी जेजेपी ज्यादा से ज्यादा मंत्री पद की लालस में जुटी हुई है, तो वहीं निर्दलीय विधायक भी मंत्री बनने के लिए हाथ-पांव मार रहे हैं. महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी नतीजे आए हुए 13 दिन हो गए है. लेकिन शिवसेना अड़ियल रुख अख्तियार कर लेने से बीजेपी की मुश्किलें बढ़ गई है.

शिवसेना के सीएम पद की दावेदारी के चलते महाऱाष्ट्र में सबसे ज्यादा सीटें जीतने के बाद भी बीजेपी सरकार बनाने की ओर अभी तक कदम नहीं बढ़़ा सकी है. जबकि शिवसेना बहुमत का दावा कर रही है. शिवसेना एनसीपी से समर्थन की आस लगाए हुए है.

महाराष्ट्र में इन तमाम बदलते राजनीतिक हालातों के बीच सरकार के गठन की लड़ाई अब दिल्ली में पहुंच गई है. देवेंद्र फडनवीस ने अमित शाह से मुलाकात की, तो शिवसेना सांसद संजय राउत ने राज्यपाल से मिलने के लिए समय मांगा है. महाराष्ट्र विधनसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को समाप्त हो रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here