पाकिस्तान को उसके मित्र मलेशिया ने एक बड़ा झटका दिया है. मलेशिया ने पाकिस्तान की सरकारी विमानन कंपनी पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइन्स के एक विमान को जब्त कर लिया है. मलेशियाई ऑथोरिटी ने पीआईए के बोईंग 777 यात्री विमान को कुआलालंपुर हवाइअड्डे से जब्त कर लिया. इसकी जानकारी पीआईए की ओर से दी गयी है.

बताया गया है कि विमान को लीज पर लिया गया था लेकिन वक्त पर पैसा नहीं चुकाने के चलते मलेशिया की ऑथोरिटी ने विमान को जब्त कर लिया.

पीआईए की ओर से दी गयी जानकारी में बताया गया कि ये मामला यूके अदालत में लंबित है, लेकिन एक स्थानीय अदालत के एकतरफा फैसले के बाद विमान जब्त किया गया. कुवालालंपुर एयरपोर्ट पर पाकिस्तान के चालक दल और यात्रियों को विमान से उतार दिया गया.

पीआईए ने कहा कि यात्रियों की ठहरने की व्यवस्था की गयी है और उनको पाकिस्तान लाने के लिए दूसरे विमान का इंतजाम किया जा रहा है. पीआईए ने मलेशिया के इस कदम पर एतराज जताते हुए कहा कि ये ठीक नहीं हुआ है. पीआईए इस मामले में राजनयिक माध्यमों के उपयोग के लिए पाकिस्तान सरकार के साथ संपर्क में है.

पाकिस्तान की मीडिया के मुताबिक पीआईए के पास कुल 12 बोईंग 777 विमान हैं. इन विमानों को अलग-अलग कंपनियों से ड्राई लीज पर लिया गया है. मलेशिया द्वारा जिस विमान को जब्त किया गया वह भी लीज पर ही था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here