Image credit: @samajwadiparty

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव भले ही साल 2022 में होने हों मगर यहां की सियासत में हलचल तेज हो गई है. चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में नेताओं के शामिल होने का सिलसिला जारी है. प्रदेश में सपा के बढ़ते कुनबे से अखिलेश यादव भी गदगद हैं.

बुधवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव की मौजूदगी में वाराणसी सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम शंकर पांडेय और सामनता दल के राष्ट्रीय महामंत्री कुमार सिद्धार्थ कुशवाहा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

सपा में शामिल होने वाले सभी नेताओं ने अखिलेश यादव के नेतृत्व के प्रति अपनी आस्था जताई और साल 2022 के चुनावों में अखिलेश यादव को एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया.

Image credit: @samajwadiparty

अखिलेश यादव ने पार्टी में शामिल सभी साथियों का स्वागत करते हुए आशा जताई की वे सब मिलकर समाजवादी पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे और गांव-गांव, घर-घर पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों को पहुंचाएंगे.

आज समाजवादी पार्टी में शामिल होने वालों में जयपाल यादव, अतुल श्रीवास्तव, रमाकांत जायसवाल, संदीप सिंह, अर्पित श्रीवास्तव, अश्वनी सिंह, डी.पी. सिंह, अजीत सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, उमंग श्रीवास्तव, प्रज्जवल श्रीवास्तव.

विजय बाधवानी, नागेश्वर चौरसिया, जीतू यादव, मो0 शाहिद, कलाधर तिवारी, रमेश यादव, मो0 जीशान, धर्मेन्द्र यादव, अतुल पाठक, श्रवण यादव, संदीप पाण्डेय, कृष्णा यादव, संजीवन यादव एवं शुभम श्रीवास्तव प्रमुख हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here