नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट सामने आने के बाद सपा और कांग्रेस के साथ ही अब बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भी योगी सरकार पर जमकर निशा’ना साधा है.

एनसीआरबी के आंकड़ों पर सरकार को घेरते हुए मायावती ने कहा है कि नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो ने काफी विलम्ब के बाद अपराधों के सम्बंध में जो आँकड़े देश-दुनिया के सामने पेश किए हैं वे आज मीडिया जगत में स्वाभाविक तौर पर बड़ी-बड़ी सुर्खियों में हैं तथा वे भारत की छवि को बेहतर बनाने वाले हरगिज नहीं हैं जो बड़े दुःख व चिन्ता की बात है.

इन आँकड़ों से स्पष्ट है कि देश में हर प्रकार के अपराधों में भी खासकर महिला सुरक्षा के मामले में केन्द्र व राज्य सरकारों को पूरी ईमानदारी के साथ बहुत कुछ करने की सख्त जरूरत है. यूपी का सबसे ज्यादा बुरा हाल है और यह तब है जब केन्द्र व राज्य में भी एक ही पार्टी बीजेपी की सरकार है.

इससे पहले सपा मुखिया ने कहा था कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार यूपी में महिलाओं के प्रति अपराध के मामले देश भर में सबसे ज्यादा हैं और तेजी से निरंतर बढ़ भी रहे हैं. ये रिपोर्ट वर्तमान भाजपा सरकार के झूठे दावों का सच और महिलाओं के प्रति दिखावटी सरोकार की कलई भी खोल रही है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा था कि पूरे देश में महिलाओं पर सर्वाधिक अपराध UP में हो रहे हैं. एक साल में 56,000 से ज़्यादा और इसमें वो घटनाएँ शामिल भी नहीं है जिनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई. क्या ये आँकड़ा इतना भी गंभीर नहीं कि मुख्यमंत्री जी इसका संज्ञान लेते?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here