सितंबर और अक्टूबर महीने में पड़ी गर्मी के बाद अब ठंड की शुरूआत हो गई है. दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. शाम से लेकर सुबह दस बजे तक हल्की ठंड शुरू हो चुकी है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार ठंड अधिक पड़ेगी.

मौसम विभाग के डीजी मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि इस बार सर्दी पहले के मुकाबले अधिक पड़ने की संभावना है. लोगों को ठंड का प्रकोप झेलने के लिए तैयार रहना चाहिए. मौसम वैज्ञानिक महापात्रा ने बताया कि इस बार अधिक ठंड पड़ने का कारण ला नीना है.

उन्होंने कहा कि भारत में मौसम के मिजाज को तय करने में ला नीना और अल नीनो का काफी अहम रोल होता है. महापात्रा ने कहा कि ला नीना कंडीशन सर्द हवाओं के लिए अनुकूल होती है. उन्होंने कहा कि मौसम विभाग हर साल नवंबर के महीने में एक चार्ट जारी करता है.

इसमें दिसंबर से लेकर फरवरी तक के मौसम की जानकारी दी जाती है. महापात्रा ने कहा कि ला नीना ऐसी प्रक्रिया है जिसमें समुद्र का पानी ठंडा होना शुरू होता है. जब समुद्र का पानी ठंडा हो जाता है तो इसका असर हवाओं पर पड़ना शुरू हो जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here