भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. कप्तान अजिंक्य रहाणे की चतुराई भरी कप्तानी और शानदार बल्लेबाजी के अलावा मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी की मदद से टीम को बड़ी जीत मिल पायी.

ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत में ही सिराज ने अपना पिता को खो दिया था, लेकिन वह वतन नहीं लौटे. उन्होंने टीम इंडिया के साथ खड़े रहने का फैसला किया. अब जब टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला तो शानदार प्रदर्शन कर पिता को खास श्रद्धांजलि दी है.

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी पेस, बाउंस, स्विंग और रिवर्स स्विंग से विरोधी बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए. सिराज ने अपने पहले टेस्ट में ही पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. पहली पारी में सिराज को दो विकेट मिले. जबकि दूसरी पारी में वह और घातक साबित हुए और तीन विकेट झटके.

पहली पारी में सिराज ने मार्नुस लाबुशाने और कैमरोन ग्रीन को आउट किया. दूसरी पारी में ट्रेविस हेड, ग्रीन और नाथन लायन को अपना शिकार बनाया. हालांकि मैच में सबसे ज्यादा विकेट टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट लिए हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने 326 रन बनाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया 200 पर ऑल आउट हो गयी. अब जीत के लिए भारत को महज 70 रन बनाने थे. 2 विकेट खोकर टीम इंडिया ने लक्ष्य हासिल कर लिया. पहली पारी में शतक लगाने वाले कप्तान अजिंक्य रहाणे दूसरी पारी में 27 रन बनाकर नाबाद रहे. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी 35 रन बनाकर नाबाद लौटे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here