महाराष्ट्र की सियासत में पिछले कुछ दिनों में तेजी के साथ घटनाक्रम बदले, आनन-फानन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की शपथ लेने वाले देवेंद्र फडनवीस और अजित पवार ने आखिरकार मंगलवार को सुप्रीम को’र्ट के फैसले के बाद इस्तीफ़ा दे दिया. जिसके बाद शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन में ख़ुशी की लहर है.

यूं तो राजनीति और क्रिकेट का कोई संबंध नहीं है लेकिन फिर भी राजनीति में क्रिकेट की एंट्री हो जाती है. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर तंज कसा है. कहा शरद पवार ने क्लीन बोल्ड कर दिया है.

दरअसल, देवेंद्र फडनवीस के अचानक शपथ लेने पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि क्रिकेट और राजनीति में कभी भी कुछ भी हो सकता है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि मैंने पहले ही कहा था कि क्रिकेट और राजनीति में कुछ भी हो सकता है. अब आप समझ सकते हैं कि मेरा क्या मतलब था.

गडकरी के इस बयान पर मलिक ने अब ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बीजेपी नेता नितिन गडकरी जी कह रहे थे कि क्रिकेट और राजनीति में कभी भी और कुछ भी हो सकता है. शायद वह भूल गए थे कि शरद पवार आईसीसी के अध्यक्ष रह चुके हैं. कर दिया न बोल्ड.’

मलिक ने कहा कि एनसीपी शिवसेना और कांग्रेस का हमारा गठबंधन लंबे समय तक चलेगा. यह बीजेपी के पतन की शुरुआत है. वह अब अहंकारी हो चुकी है. शरद पवार साहेब कह चुके हैं कि उद्धव जी सीएम बनेंगे और वह इसके लिए राजी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here