महाराष्ट्र में बीजेपी शिवसेना का गठबंधन टूटने के बाद अब तक नई सरकार नहीं बन पाई है. अब उम्मीद है कि 17 नवंबर को बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि के मौके पर नई सरकार बनाने का एलान किया जा सकता है. नई सरकार में कौन कौन शामिल होगा, अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा जैसे सवाल अभी भी मुंह बाए खड़े हुए हैं.

आज एक बात तो साफ हो गई है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री शिवसेना से ही होगा. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने आज इस बात का एलान कर दिया. नवाब मलिक ने कहा कि अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा. यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उसके आत्मसम्मान को बनाए रखे क्योंकि उसने अपने पुराने गठबंधन को छोड़ा है. कांग्रेस सरकार का हिस्सा होगी या वह बाहर से हमारा समर्थन करेगी इसका जल्द फैसला होगा.

Image credit- ANI

मलिक ने कहा कि शिवसेना के साथ आने में कांग्रेस कुछ हिचकिचा रही है. ड्राफ्ट की कॉपी सोनिया गांधी को भेजी है, अगर कांग्रेस साथ नहीं आई तो सरकार नहीं बनाएंगे. राष्ट्रपति शासन लगने से प्रशासनिक व्यवस्थाएं पूरी तरह ठप हो गई हैं. राज्य के किसान परेशान हैं, उन्हें फसल की बुआई करनी है. तीनों पार्टियों ने इस मुद्दे पर राज्यपाल से मुलाकात करने की योजना बनाई है।

बता दें कि बीजेपी शिवसेना के बीच 30 साल पुराना गठबंधन मुख्यमंत्री पद को लेकर मची खींचातानी के बीच टूट गया. इसके बाद से ही नई सरकार बनाने को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है. अब तस्वीर धीरे धीरे साफ होती दिख रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here