कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आन्दोलन अब राजस्थान में भी बढ़ रहा है. शनिवार को कई जगह किसानों ने यहां प्रदर्शन किया. इस बीच एनडीए की सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगर किसानों की इतनी चिंता है तो स्वामीनाथन योग की सिफारिशें लागू करें.

बेनीवाल ने कहा कि पता नहीं किसने मसौदा तैयार किया है. बस विधेयक पारित करके चल दिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने ये कानून लाते समय किसी से चर्चा नहीं की.

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जब तीनों विधेयक लाए गए तो किसी से बात नहीं की गयी. हम भी एनडीए का हिस्सा हैं, हम भी किसान के बेटे हैं, हमसे भी बात करते किसानों के लिए ऐसा विधेयक ला रहे हैं. पता नहीं किसने विधेयक का मसौदा बनाया, लाकर रख दिया और हां पक्ष जीता, हां पक्ष जीता, विधेयक पारित करके चल दिए.

उन्होंने तीनों कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताया. कहा कि इससे तो आपका भला नहीं होने वाला. अगर प्रधानमंत्री को किसान की इतनी ही चिंता है तो देश में स्वामीनाथन योग की रिपोर्ट लागू करें. ये तीनों विधेयक किसान विरोधी हैं. सरकार को चाहिए कि वह एक नया कानून बनाए जिससे किसान का भ्हाला हो. अगर सरकार स्वामीनाथन योग की रिपोर्ट लागू करने की स्थिति में नीं है तो समर्थन मूल्य की गारंटी दे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here