प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण मामलों को देखते हुए इलाहबाद हाईकोर्ट ने चिंता व्यक्त की है. लखनऊ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर और मेरठ में बड़ी संख्या में संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं. अदालत ने सड़क पर प्रत्येक दो किमी की दूरी पर दो कांस्टेबल तैनात करने के आदेश दिए हैं, ताकि मास्क पहनने के नियम का पालन कराया जा सके.

अदालत ने अगली सुनवाई पर उन पुलिसकर्मियों के नामों की लिस्ट पेश करने के लिए का है जिनकी तैनाती की गयी है. अपर महाधिवक्ता ने बताया कि कोरोना टेस्टिंग हरदिन बढ़ाई जा रही है.

कोर्ट ने का कि कोरोना संक्रमितों की ट्रेकिंग ठीक से न होने के कारण संक्रमण रोकने में कामयाबी नहीं मिल रही है. अदालत ने आगे कहा कि हालांकि पुलिस काफी प्रयास कर रही है इसके बावजूद संक्रमण बढ़ना बताता है कि अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है.

इन जिलों के पुलिस और प्रशासनिक प्रमुखों द्वारा दाखिल हलफनामों को देखने के बाद अदालत ने कहा कि इनमें पूरी जानकारी नहीं दी गयी है. अगली सुनवाई बेहतर जानकारी के साथ हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है. हाईकोर्ट ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और नगर आयुक्त को तलब कर उनसे शहर में कराए गए विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी मांगी है. पूछा कि पूर्व के आदेशों के अनुपालन में उन्होंने क्या कार्यवाही की है.

इसके अलावा अदालत ने जनवरी-फरवरी में आयोजित होने जा रहे माघ मेले में कोरोना संक्रमण से बचाव की तैयारियों की जानकारी पेश करने का निर्देश दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here