
मिशन 202 की तैयारी में जुट सपा मुखिया अखिलेश यादव इन दिनों संगठन विस्तार के काम में लगे हुए हैं. बीते कई महीनों से वे संगठन के विस्तार में लगे हुए हैं, वे इस दौरान विभिन्न जिलों के जिलाध्यक्षों के साथ ही यूथ फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों के नाम भी घोषित किए जा रहे हैं.
कुशीनगर और महाराजगंज के जिलाध्यक्षों की हुई घोषणा
इसी क्रम में शुक्रवार को सपा मुखिया अखिवेश यादव की स्वीकृति से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने महाराजगंज जिला से आमिर हुसैन और कुशीनगर से डाक्टर मनोज यादव को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है.
इससे पहले समाजवादी पार्टी की ओर से भदोही जिले से बाल विद्या विकास को अध्यक्ष और हृदय नारायण प्रजापति को महासचिव नामित किया जा चुका है. फर्रूखाबाद से नदीम फारूखी और बदायूं से पूर्व विधायक प्रेमपाल सिंह को जिलाध्यक्ष घोषित किया गया है.
इससे पहले जारी सूची में हाथरस से युवराज सिंह यादव को जिलाध्यक्ष और जैनुद्दीन उर्फ मंटू को महासचिव नियुक्त किया था. इसके अलावा झांसी महानगर से तनवीर आलम खां को महानगर अध्यक्ष और संभल जिले से कृष्ण मुरारी को महासचिव बनाया गया था. इससे पहले हाल ही में दिग्विजय सिंह देव को एक बार फिर समाजवादी छात्रसभा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.