उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यहां की सियासत में हलचल तेज हो गई है. सभी दल अभी से ही चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं और अपनी-अपनी बिसात बिछाने लगे हैं. चुनावी चालों में कौन कितना कामयाब होगा ये तो चुनाव के नतीजे ही तय करेंगे.

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया और योगी सरकार में मंत्री रह चुके ओमप्रकाश राजभर ने आज भाजपा पर जोरदार निशाना साधा है. शुक्रवार को राजभर ने ट्वीट कर लिखा कि भाजपा डूबती हुई नैया है, जिसको इनके रथ पर सवार होना है हो जाए पर हम सवार नहीं होंगे.

उन्होंने कहा कि जब चुनाव नजदीक आता है तब इनको पिछड़ों की याद आती है, जब मुख्यमंत्री बनाना होता है तो बाहर से लाकर बना देते हैं, राजभर ने कहा कि चार साल से अधिक का समय बीत गया, हम जिन मुद्दों को लेकर समझौता किए थे उसमें से एक भी काम पूरा नहीं हुआ.

मीडिया से बात करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश से भाजपा को हटाना हमारी प्राथमिकता है. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि भागीदारी संकल्प मोर्चा उन्हीं जिला पंचायत सीटों पर चुनाव लड़ेगा जहां हम जीत की स्थिती में है, बाकी अन्य सीटों पर हम सपा, बसपा, कांग्रेस को समर्थन देंगे.

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए सपा, बसपा और कांग्रेस से गठबंधन का विकल्प खुला हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here