उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनैतिक दल यहां पर सियासी टोह लेने में जुट गए हैं. एआईएमआईएम के चीफ असदउद्दीन ओवैसी आज पूर्वांचल के दौरे पर हैं और वहीं से अपने चुनाव अभियान की शुरूआत कर रहे हैं. आज ओवैसी ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा.

वाराणसी पहुंचे ओवैसी ने सुभासपा मुखिया ओम प्रकाश राजभर से मुलाकात की और नए सियासी समीकरण तलाश करने शुरू कर दिए. ओवैसी ने कहा कि पूर्व की समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान उन्हें 12 बार यूपी आने से रोका गया.

उन्होंने कहा कि हमने ओमप्रकाश राजभर के साथ गठबंधन किया है और दोस्ती निभाने यहां आया हूं. वाराणसी से ओवैसी जौनपुर के लिए रवाना हो गए. जौनपुर के बाद दोनों नेता आजमगढ़ और मऊ भी जाएंगे.

Image credit: twitter @oprajbhar

ओवैसी के पहुंचने के थोड़ी देर के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव भी वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से जौनपुर के लिए रवाना हो गए. अखिलेश यादव वहां पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव की जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और वहां से सीधे कानपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

दोनों नेताओं के पूर्वांचल दौरे से वहां का सियासी पारा चढ़ गया है. उधर ओवैसी और राजभर अपने गठबंधन में शिवपाल यादव और भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद को शामिल करने के लिए बातचीत कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here