क्रिकेट में अब तक हमने कई सगे भाइयों को राष्ट्रीय टीम में एक साथ खेलते हुए देखा है. भाइयों की जोड़ी जब मैदान पर होती है तो एक अलग ही रोमांच देखने को मिलता है. अगर किसी के दो बेटे राष्ट्रीय टीम में जगह बना लें तो मां बाप के लिए इससे ज्यादा बड़ी बात और क्या हो सकती है. लेकिन हम आपको एक ऐसे पिता के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके दो नहीं बल्कि तीन बेटों ने पाकिस्तान टीम में जगह बनाई.

यह भाग्यशाली पिता हैं मोहम्मद अकमल. मोहम्मद अकमल के तीनों बेटे पाकिस्तान टीम की ओर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं. उनके बेटे कामरान अकमल, उमर अकमल और अदनान अकमल है.

इन तीनों ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई. सबसे पहले कामरान अकमल ने पाकिस्तान टीम में जगह बनाई. इसके बाद बाद अदनान का भी चयन पाकिस्तान टीम में हो गया.

इन तीनों में कामरान और उमर ने टीम के लिए ज्यादा मैच खेले, जबकि अदनान पाकिस्तान टीम के लिए ज्यादा मैच नहीं खेल पाए. इन तीनों में एक बात कॉमन है कि तीनों ही विकेटकीपिंग में माहिर हैं. तीनों दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. उमर अकमल दाएं हाथ से ऑफ़ स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here