IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनैतिक दल अपनी-अपनी सियासी बिसात बिछाने में जुट गए हैं. कौन किसे मात दे पाता है इसका फैसला तो चुनाव नतीजे आने के बाद ही होगा. यूपी में सक्रिय सभी राजनैतिक दलों ने चुनावी गुणाभाग लगाना शुरू कर दिया है.

एक तरफ योगी आदित्यनाथ दिल्ली दौरे पर हैं और वहां उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह साथ अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल से मुलाकात की तो दूसरी तरफ लखनऊ में हलचल तब बढ़ गई जब अपना दल (कृष्णा पटेल गुट) की नेता पल्लवी पटेल अखिलेश यादव से मुलाकात करने पहुंच गई. दोनो नेताओं के बीच तकरीबन 45 मिनट तक बातचीत हुई.

बताया जा रहा है कि पल्लवी पटेल अपनी मां कृष्णा पटेल का अहम संदेश लेकर अखिलेश यादव के पास गई थी. जानकार बता रहे हैं कि यूपी विधानसभा चुनाव में अपना दल कृष्णा पटेल गुट और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन हो सकता है. चर्चा है कि अखिलेश यादव कुछ सीटें अपना दल को दे सकते हैं.

बता दें कि अपना दल दो धड़ों में बंटा हुआ है. एक गुट है अनुप्रिया पटेल का तो दूसरा गुट कृष्णा पटेल का है. एक गुट बीजेपी के साथ है तो दूसरा अब सपा के साथ जाता दिखाई दे रहा है. अब देखना ये है कि क्या अखिलेश और कृष्णा पटेल के बीच गठबंधन हो पाता है या नहीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here