बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस बीच एक ही सीट से पार्टी द्वारा दो चेहरों को सिंबल देने का मामला सामने आया है. दरभंगा जिले के गौराबौराम विधानसभा क्षेत्र का यह मामला है. यहां एक ही पार्टी से दो नेताओं ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया है.

दरअसल, इस विधानसभा क्षेत्र से सबसे पहले विशम्भर यादव ने जन अधिकार पार्टी के सिंबल पर अपना नामांकन दाखिल किया. जिसके बाद इसी सीट से पूर्व विधायक डॉक्टर इजहार अहमद ने भी जन अधिकार पार्टी के सिम्बल से नामांकन पर्चा दाखिल किया.

एक ही पार्टी के दो उम्मीदवार के नामांकन होने की जानकारी होते ही एनसीपी की उम्मीदवार तमन्ना खान ने इसकी लिखित शिकायत निर्वाचन अधिकारी से की है. साथ ही बाद में नामांकन करने वाले नेता इजहार अहमद के नामांकन को रद्द करने की मांग भी की.

वहीं पहले नामांकन करने वाले विशम्भर यादव का कहना है कि उन्होंने जन अधिकार पार्टी से नामांकन किया है. अब चुनाव आयोग जो भी फैसला ले लेकिन वह चुनावी मैदान में उतरेंगे. जनता इसका जवाब जरुर देगी. उन्होंने आगे कहा कि यहां काम करने वालों को किसी पार्टी में सम्मान नहीं मिलता बल्कि पैसे के आधार पर टिकट की खरीद बिक्री होती है.

वहीं इजहार अहमद कहते हैं कि यहां कोई और दूसरा नेता उनकी टक्कर का नहीं है. गौराबौराम की जनता उन्हें जानती है और स्नेह करती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here