प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव एक बार फिर भतीजे अखिलेश यादव से नाराज दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि अब समाजवादी पार्टी में जाने का सवाल ही नहीं उठता है. अब तो हमने जनता की अदालत में जाने का प्रण कर लिया है. जनता का फैसला सिर माथे पर होगा.

शनिवार को इटावा सहकारी बैंक के नए मुख्यालय भवन के लोकापर्ण के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि अब सपा में लौटने का सवाल ही नहीं, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा की जनता जो फैसला करेगी उसका पालन किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि विजयरथ बनकर तैयार हो चुका है जो राज्य के हर जिले में जाएगा. अब तो संघर्ष करने की तैयारी कर ली है. प्रसपा मुखिया ने कहा कि हमने एक साल पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को एकसाथ होने का प्रस्ताव दिया था मगर आज तक उसका कोई जवाब नहीं आया.

उन्होंने कहा कि अगर राज्यसभा चुनाव के लिए अखिलेश उनसे समर्थन मांगते हैं तो वो उसपर विचार करेंगे. उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सहकारिता आंदोलन को कमजोर करने का काम किया है, इसकी कीमत उन्हें आने वाले समय में चुकानी होगी.

शिवपाल यादव ने कहा कि नए कृषि कानून आने के बाद से किसानों को और ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उनकी समस्याएं सुनने वाला कोई नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here