बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन के खिलाफ मुंबई के बांद्रा थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. दोनों बहनों पर साम्प्रदायिक नफरत फैलाने का आरोप लगा है. कंगना और रंगोली पर आईपीसी की धारा 295(अ) 153(अ) और 124(अ) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बांद्रा अदालत ने कास्टिंग डायरेक्टर साहिल अशरफ सय्यद की शिकायत के बाद कंगना और उनकी बहन के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे.

जानकारी के मुताबिक मुन्ना वराली और साहिल अशरफ सैयद नाम के याचिकाकर्ताओं ने अदालत में एक याचिका दायर की थी, जिसमें कंगना के ट्वीट को भड़काऊ बताया गया और उनपर मामला दर्ज करने की मांग की गयी थी.

याचिक में आरोप लगा है कि कंगना अपने ट्वीट और टीवी चैनलों पर इन्टरव्यू के जरिए दो समुदायों के कलाकारों के बीच खाई पैदा कर रही हैं. वहीं अब मामला दर्ज होने के बाद कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

इससे पहले कर्णाटक की एक अदालत ने नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों की तरफ से किए जा रहे आंदोलन के खिलाफ ट्वीट के चलते केस दर्ज करने का आदेश दिया था. पिछले कई महीनों से कंगना विवादों में घिरी हुई हैं. हाल ही में बीएमसी ने उनके ऑफिस पर अवैध निर्माण बताते हुए बुल्डोजर चला दिय था. जिसके बाद कंगना ने अदालत में जाकर मुआवजे की मांग की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here