अरब सागर के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब और ताकतवर हो गया है. हालांकि ये भारतीय तट से दूर जा रहा है. भारतीय मौसम विभाग ने निम्न दबाव के क्षेत्र के भारतीय तट से दूर जाने से पश्चिमी तट पर किसी बड़े मौसम उलटफेर की संभावना नहीं जताई है.

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर महाराष्ट्र तट के पास पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर निम्न वायुदाब का बना क्षेत्र पश्चिमी-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते अवदाब में बदल गया है. 48 घंटों के दौरान पश्चिम की ओर से अधिक बढ़ने और उसके बाद धीरे-धीरे कमजोर पड़ने की संभावना है.

मौसम विभाग की ओर से मछुआरों को मध्य और उत्तर अरब सागर में नहीं उतरने की चेतावनी दी है. वहीं अवदाब के चलते सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय इलाकों में अगले 24 घंटे में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

आईएएनएस के मुताबिक आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और यनम में अगले चार दिनों तक गरज चमक व तेज हवा के साथ भारी बारिश दर्ज की जा सकती है. आंध्र प्रदेश के समीप बंगाल की खाड़ी के इलाके में भी एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हो रहा है, जिससे बारिश की स्थिति बनेगी.

निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर की माने तो गहरे निम्न दबाव का क्षेत्र अरब सागर के उत्तर-पूर्व और इससे सटे मध्य पूर्व भागों पर है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी बना हुआ है. तेलंगाना के अलावा तटीय और आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश के आसार बने हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here