कोरोना संक्रमण के बाद एक बार फिर से रेलवे घीरे-धीरे अपनी ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है. जुलाई के महीने में ग्वालियर से 5 ट्रेने निकलती थी. जुलाई महीने में ग्वालियर से 5 ट्रेनें निकलती थी लेकिन पिछले 6 महीनों में ट्रेनों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है. इसके साथ ही प्रतिदिन लगभग 55 हजार यात्रियों का आवागमन रेलवे स्टेशन में होता था लेकिन कई ट्रेनें बंद होने के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.

तो वहीं दूसरी ओर रेलवे ने ट्रेन बुकिंग को लेकर कई नियमों में बदलाव कर दिए हैं. अगर आप अपना आनलाइन टिकट बुंकिग किसी और से कराते हैं तो इसमें एक शर्त और जुड़ गई है कि अब यात्रियों को टिकट बुकिंग के लिए अपना ही नंबर देना होगा.

टिकट बुकिंग कराने में देना होगा अपना नंबर

इसका सीधा मतलब ये है कि टिकट बुकिंग के दौरान दर्ज होने वाला नंबर जो यात्री सफर कर रहा है उसी का ही होना चाहिए. ऐसे में चाहे वो जिससे टिकट बुकिंग किसी से भी कराई गई हो.

अपना नंबर देने से होंगे ये फायदे

रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सभी यात्रियों से अनुरोध है कि वे टिकट के समय कांटैक्ट नंबर में अपना मोबाइल नंबर ही रजिस्टर कराए जिससे रेलवे की ओर से जारी किए जा रहे ट्रेन के शेड्यूल में किसी तरह के बदलाव की जानकारी से अपडेट रह सके. इसका फायदा उन्हीं को मिलने वाला है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here