image credit-social media

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में हाल ही में जारी किए गए परीक्षा परिणाम में रायपुर की 26 वर्षीय क्षिप्रा पाल ने शानदार प्रर्दशन कर जिले और परिवार का नाम रोशन किया है. वो अपने पहले ही प्रयास में डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुई है.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में लोकसेवा आयोग की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार 11 सितंबर को ही घोषित किया गया है. उनके पिता इस समय भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी के रुप में छत्तीसगढ़ राज्य में एसआईबी व नक्सल आपरेशन की कमान को संभाल रहे उपनिरीक्षक ओपी पाल की इकलौती पुत्री हैं. उनकी माता गृहिणी है.

बचपन से ही मेधावी और विलक्षण प्रतिभा की धनी रही क्षिप्रा की प्रारंभिक परीक्षा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के केंद्रीय विद्यालय से हुई, सिविल सर्विसेज में सपने को संजोए हुए वो स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद जेएनयू में एमए पाठ्यक्रम में दाखिला लिया इस दौरान ही वे प्रशासनिक परीक्षाओं की तैयारी में जुट गई.

पहले ही प्रयास में उन्होंने सफलता अर्जित कर ये दिखा दिया है कि अगर सपने सच्चे मन से देखे जाए तो उनको पूरा होने से कोई रोक नहीं रोक सकता है, वह उन विद्यार्थियों के लिए आदर्श हैं जो पहले से ही हार मान लेते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here